एक्स्ट्रा वोट की सुविधाओं से जनप्रतिनिधि उम्मीदवारों को होने वाले लाभ
आज घर घर में smartphone का प्रयोग होने लगा है| सोशल मीडिया facebook, twitter, youtube आदि का प्रभाव लोगों की सोच और निर्णयों को प्रभावित करने लगा है | एक्स्ट्रा वोट उम्मीदवारों का उनके प्रचार प्रसार अभियान में एक टेक्निकल सहप्रचारक के रूप में कार्य कर्ता है | आज के इस आधुनिक युग के सभी टेक्निकल माध्यमों और साधनों से सुसज्जित कर्ता और प्रयोग की ट्रेनिंग, प्रयोग में सहायता कर्ता है |