एक्स्ट्रा वोट चुनाव में होने वाले डिजिटल प्रचार प्रसार में परामर्श देने वाली एक एजेंसी है |

जनप्रतिनिधि उम्मीदवारों का उनके चुनाव अभियान के लिए डिजिटल, लिखित, मौखिक और अन्य आधुनिक तकनीकि के प्रयोग में सहप्रचारक

हमारे बारें में

डिजिटल इंडिया अभियान से ई-क्रांति हुयी है और आज भारत के गाँव - गाँव तक इन्टरनेट के माध्यम से सूचनाएं व्यक्ति के अंगुलियों पर उपलब्ध है | तकनीकि के प्रयोग की हर कार्य में आवश्यकता और मजबूरी दोनों बन गयी है |

भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और जनप्रतिनिधियों का चुनाव लोग अपना वोट देकर करते हैं | जनप्रतिनिधि के उम्मीदवारों को अपने विचारों को प्रचार प्रसार करने के लिए विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करना पड़ता है | एक्स्ट्रा वोट चुनाव के उम्मीदवारों को आधुनिक तौर तरीकों का प्रयोग में सहायक बन सहप्रचारक की भूमिका निभाता है |

  • एक्स्ट्रा वोट डिजिटल रूप में प्रचारक प्रसारक है |
  • एक्स्ट्रा वोट उम्मीदवारों के लिए सहप्रचारक है |
  • एक्स्ट्रा वोट आधुनिक तकनीकि के एक्सपर्ट्स का एक संगठन है |

परंपरागत प्रचार प्रसार के साधनों के साथ साथ आधुनिक प्रचार प्रसार के साधन जैसे SMS, Voice Call, WhatsApp, Facebook, Twitter, Youtube, Website, Mobile App आदि साधनों के प्रयोग में सहायक बनना |

और देखें

एक्स्ट्रा वोट की सुविधाओं से जनप्रतिनिधि उम्मीदवारों को होने वाले लाभ

आज घर घर में smartphone का प्रयोग होने लगा है| सोशल मीडिया facebook, twitter, youtube आदि का प्रभाव लोगों की सोच और निर्णयों को प्रभावित करने लगा है | एक्स्ट्रा वोट उम्मीदवारों का उनके प्रचार प्रसार अभियान में एक टेक्निकल सहप्रचारक के रूप में कार्य कर्ता है | आज के इस आधुनिक युग के सभी टेक्निकल माध्यमों और साधनों से सुसज्जित कर्ता और प्रयोग की ट्रेनिंग, प्रयोग में सहायता कर्ता है |

 

व्यक्तिगत प्रोफाइल को सही ढंग से प्रदर्शित करना |

एक्स्ट्रा वोट उम्मीदवारों की ऑनलाइन उपस्थिति बनाये रखने में सहायक की भूमिका निभाता है और उनके विचारों, कार्यों और प्रस्तावित कार्यों को सही रूप में प्रदर्शित कर पब्लिक प्रोफाइल को मजबूत बनाता है |

व्यक्तिगत प्रोफाइल100%
डिजिटल प्रचार प्रसार95%
डिजिटल और प्रगतिशील छवि का निर्माण 75%
प्रचार प्रसार की पुनरावृत्ति 65%

सेवायें

एक्स्ट्रा वोट द्वारा प्रदान किये जाने वाली सेवाओं की सूची निम्नलिखित है |

SMS

इस सर्विस में SMS के माध्यम से सारगर्भित विचार और सूचनाएं प्रेषित की जाती है |

Voice Call

Personalized Voice Call के माध्यम से सूचनाएं और विचार प्रेषित की जाएँगी |

सोशल मीडिया

facebook पोस्ट के माध्यम से और facebook पेज बनाकर, youtube पर वीडियो द्वारा, twitter पर ट्रेंड द्वारा प्रसार प्रचार में सहयोग किया जायेगा |

WhatsApp

WhatsApp के माध्यम से सूचना और भिन्न मीडिया प्रारूप की सूचनाएं प्रेषित की जाएँगी |

Video

विडियो शूटिंग एंड एडिटिंग और कांसेप्ट आधारित विडिओ बनाना और प्रचार प्रसार करना |

बैनर और पोस्टर

बैनर और पोस्टर की डिजाईन, प्रिंटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोफाइल बनाना |

वेबसाइट और मोबाइल एप्प

व्यक्तिगत वेबसाइट और मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रोफाइल बनाना और उसके माध्यम से प्रचार प्रसार करना |

विभिन्न इनोवेटिव माध्यमों, साधनों का परामर्श

समय समय पर बिभिन्न साधनों और माध्यमों में सहायता करना |

संपर्क करें

अपनी डिजिटल उपस्थिति और डिजिटल प्रचार प्रसार, सुन्दर और साफ़ छवि वाली ऑनलाइन प्रोफाइल बनावने और डिजिटल सहप्रचारक हेतु संपर्क करें |

प्लान और चार्जेज

एक्स्ट्रा वोट के प्रचार प्रसार में होने वाले के खर्चों के हिसाब से विभिन्न बजट वाले प्लानों की सूची और सुविधाएं निम्नलिखित हैं |

सिल्वर प्लान

Rs19000

  • SMS
  • WhatsApp
  • Banner & Poster
  • Voice Call
  • वीडियो
  • डाटा विश्लेषण
शुरू करें

प्लैटिनम प्लान

Rs49000

  • SMS
  • WhatsApp
  • Banner & Poster
  • Voice Call
  • वीडियो
  • डाटा विश्लेषण
शुरू करें

नोट: उपरोक्त प्लानों के नियम और शर्तों के लिए संपर्क करें|
** स्पेशल डेडिकेटेड टीम के चार्जेज के लिए संपर्क करें |

संपर्क सूत्र

एक्स्ट्रा वोट की टीम से संपर्क करने के लिए निम्नलिखित संपर्क सूत्रों का प्रयोग किया जा सकता है |

पता:

302-A, रोहित भवन, सप्रू मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत -226001

दूरभाष:

+91-8546-038-379, +91-8953-551-535